You are currently viewing Innocent Hearts कालेज आफ एजुकेशन जालन्धर में हवन के साथ नए विद्यार्थियों का स्वागत

Innocent Hearts कालेज आफ एजुकेशन जालन्धर में हवन के साथ नए विद्यार्थियों का स्वागत

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसैंट हार्ट्स कालेज आफ एजुकेशन, जालन्धर ने नए शैक्षणिक सत्र के प्रारम्भ में हवन समारोह का आयोजन किया ताकि सर्वशक्तिमान ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सके और विद्यार्थी-अध्यापकों का सकारात्मक रूप से स्वागत किया जा सके।

पूजा मैनेजमैंट के सदस्यों, प्रिंसीपल, फैकल्टी सदस्य, विद्यार्थी-अध्यापकों द्वारा दिव्य उत्साह और आध्यात्मिकता के तहत समर्पित रूप से की गई। एक ओरियंटेंशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है जिसमें नए प्रवेशकों को बी. एड के नियमों, विनियमों और पाठ्यक्रम से परिचित करवाया गया। उन्हें इस तथ्य की याद दिलाई गई कि महान शिक्षण, उद्देश्य और विशेषज्ञता से बढक़र है।

मैनेजमैंट के सदस्यों ने विद्यार्थी-अध्यापकों को अपना आशीर्वाद दिया। प्रिंसीपल डा. अरजिन्दर सिंह ने विद्यार्थी-अध्यापकों को प्रेरित किया और कहा कि प्रार्थना नकारात्मक, घृणा, ईष्र्या को दूर करके हमारी आत्माओं को निखारने में मदद करती है और इन प्रार्थनाओं का उद्देश्य आग की पवित्र लपटों में बुराइयों को जलने देना था। यह संदेश है कि अध्यात्मिकता और उत्कृष्टता से हाथ मिलाया जा सकता है।