You are currently viewing CBSE 10th Result: इनोसैंट हार्ट्स ने फिर मारी बाजी, 101 छात्रों ने हासिल किए 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक

CBSE 10th Result: इनोसैंट हार्ट्स ने फिर मारी बाजी, 101 छात्रों ने हासिल किए 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसैंट हार्ट्स स्कूल के 10वीं के विद्यार्थियों ने सीबीएसई द्वारा मार्च 2019 में ली गई परीक्षा में शानदार अंक हासिल कर अपना दबदबा कायम रखा। जीएसटी में गरिमा ने 98 प्रतिशत ग्रीष्मा राणा ने 97.2 प्रतिशत, हरगुण कौर एवं प्रतिकमल सिंह सिद्धू ने 96.8 प्रतिशत व जन्नत ने 96.4 अंक, लोहारां में विभु सिक्का ने 92.6 प्रतिशत, वेदांश शर्मा ने 95.4 प्रतिशत, अदिति यादव ने 95.2 प्रतिशत व रैजीबुल खान ने 95.2 प्रतिशत अंक, रॉयल वर्ल्ड में खुशिका नागपाल ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया है।

25 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत के अधिक जबकि 101 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। मैथ्स, साइंस व हिन्दी विष्यों में विद्यार्थियों ने अधिकतम 100 अंक प्राप्त किए। इनोसैंट हार्ट्स ने अपनी परंपरा को कायम रखते हुए सफलता के शिखर की ओर एक कदम और बढ़ाया है। सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापिकों व अभिभावकों की मेहनत व आशिर्वाद को दिया। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के ऐकेडैमिक सैक्रेटरी डॉ. अनूप बौरी ने बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

बौरी मैमोरियत ट्रस्त द्वारा गोद ली गई छात्राओं गीष्मा राणा व भाव्या खोसला ने क्रमशः 97.2 प्रतिशत तथा 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डॉ. अनूप बौरी ने कहा कि उन्हें इन बच्चों पर गर्व है। उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि इनकी पढ़ाई का खर्च ट्रस्ट ने वहन किया है।