You are currently viewing भारत के इस राज्य में खुला देश का पहला ट्रांसजेंडर विश्वविद्यालय

भारत के इस राज्य में खुला देश का पहला ट्रांसजेंडर विश्वविद्यालय

नई दिल्लीः देश का पहला ट्रांसजेंडर विश्वविद्यालय कुशीनगर जिले के फाजिलनगर ब्लाक में बन रहा है। विश्वविद्यालय का निर्माण अखिल भारतीय किन्नर शिक्षा सेवा ट्रस्ट करा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग पहली कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर तक की पढाई कर सकेंगे। वे यहां अनुसंधान कर पीएचडी की डिग्री भी हासिल कर सकेंगे। देश में यह अपनी तरह का पहला विश्वविद्यालय होगा। मिश्रा ने बताया कि अगले साल 15 जनवरी को ट्रांसजेंडर समुदाय की ओर से पाले पोसे गये दो बच्चे विश्वविद्यालय में प्रवेश लेंगे। उसके बाद फरवरी और मार्च से अन्य कक्षाएं भी लगनी शुरू हो जाएंगी।