You are currently viewing श्रीराम भक्तों के लिए भारतीय रेलवे का बड़ा तोहफा, अयोध्या से रामेश्वर तक के तीर्थ स्थलों के कराएगी दर्शन

श्रीराम भक्तों के लिए भारतीय रेलवे का बड़ा तोहफा, अयोध्या से रामेश्वर तक के तीर्थ स्थलों के कराएगी दर्शन

नई दिल्ली: मां दुर्गा की आराधना के पर्व चैत्र नवरात्रि में लगभग एक महीने का समय है और चैत्र नवरात्रि भगवान राम के भक्तों के लिए भी खास है, क्योंकि राम नवमी के पर्व के साथ ही चैत्र नवरात्रि का समापन होता है।ऐसे में भगवान राम के भक्तों को भारतीय रेलवे बड़ी सौगात देने जा रही है।जो भक्त श्रीराम से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के इच्छुक हैं, उनकी यह इच्छा जल्द ही पूरी हो सकती है।

दरअसल, भारतीय रेलवे ने भगवान राम के भक्तों को चैत्र नवरात्रि पर एक विशेष उपहार देने का ऐलान किया है।चैत्र नवरात्रि में भारतीय रेलवे ने भक्तों को भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने की विशेष सुविधा की है।इस खास सुविधा के तहत भारतीय रेलवे विशेष पर्यटक ट्रेन ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ के जरिए 16 रातों और 17 दिनों में भक्तों को ‘संपूर्ण रामायण सर्किट’ के दर्शन कराएगा।यह स्पेशल ट्रेन 28 मार्च को रवाना होगी।

सबसे खास बात तो यह है कि अगर आप चैत्र नवरात्रि का व्रत रखकर भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के लिए भारतीय रेलवे के श्री रामायण एक्सप्रेस के जरिए सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आपको खान-पान से जुड़ी चिंता करने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि इस विशेष ट्रेन में यात्रियों के लिए शुद्ध शाकाहारी और व्रत के भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी।

बात करें किराए की तो चैत्र नवरात्रि में भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए श्री रामायण एक्सप्रेस के जरिए सफर करने वाले यात्री अपने बजट के अनुसार संपूर्ण रामायण सर्किट के दर्शन कर सकते हैं। भारतीय रेलवे ने स्लीपर क्लास के लिए प्रति व्यक्ति किराया 16,065 रुपए, एसी के लिए प्रति व्यक्ति किराया 26,775 रुपए निर्धारित किए गए हैं, जबकि श्रीलंका की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति को 37,800 रुपए किराए के तौर पर चुकाने होंगे।