You are currently viewing Facebook-Instagram समेत 89 एप्स पर भारतीय जवानों के लिए लगा बैन, यहां देखें पूरी लिस्ट

Facebook-Instagram समेत 89 एप्स पर भारतीय जवानों के लिए लगा बैन, यहां देखें पूरी लिस्ट

 

नई दिल्लीः भारतीय सेना ने 89 ऐप्स बैन कर दिए हैं। सेना ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि बैन में शामिल सभी ऐप को तुरंत अपने स्मार्टफोन से हटा दें। सेना ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, वेब ब्राउजर, कंटेंट शेयरिंग, गेमिंग आदि पर ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसमें फेसबुक, टिकटॉक, ट्रूकॉलर, इंस्टाग्राम, यूसी ब्राउजर, पबजी आदि शामिल हैं। सेना ने सैन्यकर्मियों को इन ऐप्स को हटाने के लिए 15 जुलाई की समय सीमा तय की है।

 

 

भारतीय सेना ने 89 ऐसे एप्स की सूची जारी की है जो सेना के जवानों को अपने स्मार्टफोन से डिलीट करने होंगे। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि कोई भी सेना की जानकारी लीक न हो सके।

 

 

 

 

यहां देखें पूरी लिस्ट, जिसे सेना ने किया बैन-

 

 

 

 

 

 

 

 

? मैं चीनी भी खा लेता हूँ, कुछ भी खाता पीता रहता हूँ लेकिन अब मेरी शुगर कभी 127 से ऊपर नही गई

100% आयुर्वेदिक “☕i-Coffee” पीने से शुगर हुई कंट्रोल, 427 शुगर हो गई 127 – देखें Video-