You are currently viewing करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाक में 20 डॉलर की शर्त पर हुआ समझौता, जानिए मुख्य बातें

करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाक में 20 डॉलर की शर्त पर हुआ समझौता, जानिए मुख्य बातें

बटालाः करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं से 20 डॉलर लेने के समझौते पर भारत और पाकिस्तान ने गुरुवार को हस्ताक्षर कर दिए। इस समझौते से कॉरिडोर के अगले महीने सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव की 550वीं जयंती के पहले उद्घाटन का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके साथ यह सीमा से 4.5 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवल जिले में स्थित पवित्र मंदिर तक श्रद्धालुओं की यात्रा को सक्षम बनाएगा।

Image result for करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाक में 20 डॉलर की शर्त पर हुआ समझौता

हस्ताक्षर समारोह करतारपुर साहिब कॉरिडोर जीरो प्वाइंट, इंटरनेशनल बॉर्डर, डेरा बाबा नानक पर हुआ। इस समझौते के हस्ताक्षर होने के साथ गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव एस.सी.एल. दास ने कहा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर के संचालन के लिए एक औपचारिक ढांचा तैयार किया गया है। यह यात्रा वीजा मुक्त होगी और तीर्थयात्री व्यक्तिगत तौर पर या समूहों में यात्रा कर सकते हैं और पैदल भी जा सकते हैं।

Image result for करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाक में 20 डॉलर की शर्त पर हुआ समझौता

इस समझौते के तहत भारत सरकार पाकिस्तानी अधिकारियों को तीर्थयात्रियों की सूची अग्रिम तौर पर 10 दिन पहले जारी करेगी और तीर्थयात्रियों को यात्रा के चार दिन पहले मेल के जरिए सूचित किया जाएगा। तीर्थयात्रियों को सिर्फ एक वैध पासपोर्ट ले जाने की जरूरत है और भारतीय मूल के व्यक्तियों को अपने देश के पासपोर्ट के साथ ओवरसीज सिटिजनसिप ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्ड ले जाने की जरूरत होगी।

Image result for करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाक में 20 डॉलर की शर्त पर हुआ समझौता

कॉरिडोर सुबह से लेकर शाम तक खुला रहेगा और सुबह तीर्थयात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को उसी दिन लौटना होगा। कॉरिडोर पूरे साल संचालित होगा, सिर्फ अधिसूचित दिनों को छोड़कर, जिसकी सूचना अग्रिम तौर पर दी जाएगी। वहीं गुरुवार से श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन ने लिए ऑनलाइन पोर्टल prakashpurb550.mha.gov.in शुरू हो गया। यात्रियों को इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करवाना होगा। 3-4 दिन पहले एसएमएस या ईमेल के जरिये श्रद्धालुओं को जानकारी दी जाएगी।

Image result for करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाक में 20 डॉलर की शर्त पर हुआ समझौता