You are currently viewing Ind Vs SA: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, जड़ा 7वां दोहरा शतक

Ind Vs SA: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, जड़ा 7वां दोहरा शतक

पुणेः कैप्टन विराट कोहली (नाबाद 254) के रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक और उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को अपने पहली पारी पांच विकेट पर 601 रन का विशाल स्कोर बना कर घोषित कर दी। दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक अपने तीन विकेट मात्र 36 रन पर खो दिए और वह गहरे संकट में फंस गया है।

Image result for Ind Vs SA: Virat Kohli breaks Sachin Tendulkar's record, hits 7th double century

भारत ने विशाखापत्तनम में अपनी पहली पारी सात विकेट पर 502 रन पर घोषित की थी और यहां उसने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 601 रन पर घोषित की। भारतीय कप्तान ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाते हुए 336 गेंदों पर 33 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 254 रन की पारी खेली। यह विराट के करियर का सातवां दोहरा शतक था और इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन भी पूरे कर लिए।

Image result for Ind Vs SA: Virat Kohli breaks Sachin Tendulkar's record, hits 7th double century

विराट अब सर्वाधिक दोहरे टेस्ट शतक बनाने के मामले में लीजेंड सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ कर सबसे आगे निकल गए है और दुनिया में सर्वाधिक दोहरे शतक बनाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।