You are currently viewing ऑनलाइन इस तरह आधार को अपने PF खाते से करें लिंक, आजमाएं ये आसान तरीका

ऑनलाइन इस तरह आधार को अपने PF खाते से करें लिंक, आजमाएं ये आसान तरीका

नई दिल्ली: कई लोगों को पीएफ अकाउंट को आधार नंबर से लिंक करना परेशान करने वाला हो सकता है। लेकिन कुछ टिप्स के जरिए हम आसानी से इसे लिंक कर सकते हैं। चलिए जानते है ऑनलाइन आधार को ईपीएफ खाते से लिंक करने का तरीका….

-सबसे पहले आपको EPFO की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर लॉगिन करें।
-इसके बाद आप Online Services >> e-KYC Portal>> link UAN aadhar पर क्लिक करें।
-अब आप अपने UAN नंबर और UAN अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को अपलोड करें।
-इसके बाद आपके मोबिइल नंबर पर ओटीपी नंबर आएगा। जिसे आप ओटीपी बॉक्स में भरें और उसके बाद आधार के बॉक्स में अपना आधार नंबर भर दें। आधार नंबर भरने के बाद फॉर्म को सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
-इसके बाद प्रॉसिड टू ओटीपी वैरिफिकेशन ऑप्शन आएगा। इसपर क्लिक करें।
-अब आपको एक बार फिर से अपने आधार डिटेल को वेरिफाई करना होगा, जिसके लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर या मेल पर ओटीपी जेनरेट करना होगा।
-वेरिफिकेशन होने के बाद आपका आधार पीएफ अकाउंट से लिंक हो जाएगा।