You are currently viewing लॉकडाउन में पुलिस ने कुछ इस तरह दिया Surprise, थम नहीं रहे थे बुजुर्ग के आंसू- देखें भावुक कर देने वाला VIDEO

लॉकडाउन में पुलिस ने कुछ इस तरह दिया Surprise, थम नहीं रहे थे बुजुर्ग के आंसू- देखें भावुक कर देने वाला VIDEO

पंचकूला: पंचकूला में एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। आज यहां एक विशेष तरीके से जन्मदिन मनाया गया, जिसे देखकर बुजुर्ग भावुक हो गए। सेक्टर सात निवासी करन पुरी को पंचकूला पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने करन पुरी के लिए केक भी भिजवाया।

पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार, पंचकूला महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान की टीम बुजुर्ग के घर केक लेकर पहुंची और जन्मदिन मनाया। केक लेकर पहुंची टीम को देखकर बुजुर्ग करन पुरी भावुक हो गए और रो पड़े।  पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह ने बताया कि मेरे फेसबुक पर बुजुर्ग के परिजनों ने एक प्रार्थना लिखी थी, जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने यह कदम उठाया। करन पुरी इन दिनों अकेले रह रहे हैं।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने अपनी ट्वीटर पेज पर ये वीडियो डालकर पुलिस कर्मचारियों की सराहना की। सीएम ने अपने पेज पर लिखा कि “यह नजारा देखकर आंखे नम हो गई। आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकमानाएं करन पुरी जी। पंचकूला पुलिस ने घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग का जिस प्रकार से जन्मदिन मनाया है, वह अद्धभुत व प्रशंसनीय है।”

देखें वीडियो-