You are currently viewing 24 घंटे में जालंधर और लुधियाना में इतने नए केस आए सामने, 16 लोगों की मौत

24 घंटे में जालंधर और लुधियाना में इतने नए केस आए सामने, 16 लोगों की मौत

जालंधर/लुधियानाः पंजाब में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। सरकारी आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जालंधर में कोरोना के 212 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 7 लोगों ने दम तोड़ दिया है। जिले में 212 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 11562 हो गई है जबकि 7 लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 323 हो गई है जबकि 141 रोगियों को स्वस्थ होने पर आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इससे ठीक होने वालों की संख्या 8919 हो गई है।

 

 

 

वहीं, लुधियाना में कोरोना वायरस आफत बन चुका है। सोमवार को लुधियाना से कोरोना के 165 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हो गई। अब यहां मरीजों की कुल संख्या 16425 हो गई है, जबकि एक्टिव केस 1403 है। अब तक 668 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।