You are currently viewing InnoKids लोहारां में बच्चों ने ‘विवेशियस वाइब्रैंस’ में दिखाई अपनी प्रतिभा

InnoKids लोहारां में बच्चों ने ‘विवेशियस वाइब्रैंस’ में दिखाई अपनी प्रतिभा

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स (लोहारां ब्रांच) में नन्हें-मुन्नों ने विवेशियस वाइब्रैंस कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आरंभ गुरु वंदना से हुआ जिसे दूसरी कक्षा की छात्रा ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात आए हुए अभिभावकों का स्वागत मैडम बनदीप ने किया। इस अवसर पर प्रिंसीपल शालू सहगल तथा इनोकिड्स इंचार्ज अलका अरोड़ा उपस्थित रहे। प्री-स्कूल के नन्हें विद्यार्थियों ने एक्शन सांग प्रस्तुत किया। नर्सरी-सी ने वैस्टर्न नृत्य प्रस्तुत किया। नर्सरी-बी द्वारा प्रस्तुत जूंबा द्वारा बच्चों ने व्यायाम की महत्ता समझाई।

नर्सरी-ए द्वारा प्रस्तुत हिन्दी एक्शन सांग अभिभावकों द्वारा बहुत सराहा गया। अभिभावकों ने अध्यापिकाओं द्वारा करवाई गई मेहनत तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इंचार्ज इनोकिड्स अलका अरोड़ा ने बताया कि इस तरह की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य बच्चों के मन से मंच के भय को दूर करना तथा उनमें आत्मविश्वास जगाना है। उन्होंने अभिभावकों को समझाते हुए कहा कि वे बच्चों में नैतिक मूल्यों को भरने का हर संभव प्रयास करते रहें तथा जितना हो सके उन्हें इलैक्ट्रिानिक गैजेट्स से दूर रखे। प्रिंसीपल शालू सहगल ने बताया कि अध्यापिकाओं व अभिभावकों के पूर्ण सहयोग से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।