You are currently viewing PSEB विद्यार्थी ध्यान दें: अब राज्य के सभी स्कूलों में 11वीं और 12वीं के लिए ये विषय हुआ लागू

PSEB विद्यार्थी ध्यान दें: अब राज्य के सभी स्कूलों में 11वीं और 12वीं के लिए ये विषय हुआ लागू

 

चंडीगढ़ः पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अकादमिक साल 2020-21 से राज्य के सभी स्कूलों में एनसीसी (National Cadet Corps) विषय लागू कर दिया गया है।

 


शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि अकादमिक साल 2020-21 से शिक्षा बोर्ड के साथ संबंधित सरकारी, एडिड, एफिलिएटिड और एसोसिएटेड स्कूलों की 11वीं और 12वीं श्रेणियों के छात्रों के लिए एनसीसी विषय लागू किया गया है।

 

 

 

इस विषय को ह्यूमैनटीज़ ग्रुप के छात्र वैकल्पिक विषय और विज्ञान, कामर्स और कृषि ग्रुपों के छात्र अतिरिक्त विषय के तौर पर ले सकेंगे। एनसीसी विषय की अंक का विभाजन और श्रेणीबद्ध पाठ्यक्रम पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

 

 

? भारत के प्रसिद्ध MD आयुर्वेदा डॉक्टर ने बताया कैसे करें कुछ ही दिनों में शुगर को कंट्रोल – शुगर के मरीज अवश्य देखें VIDEO?