You are currently viewing अगर आप ने भी इन 29 में से किसी ऐप को इंस्टॉल कर रखा है तो सावधान, तुरंत करें डिलीट, वरना…

अगर आप ने भी इन 29 में से किसी ऐप को इंस्टॉल कर रखा है तो सावधान, तुरंत करें डिलीट, वरना…

नई दिल्लीः स्मार्टफोन खरीदते समय सबसे ज्यादा जिस फीचर्स पर ध्यान दिया जाता है वो है कैमरा। जिसमें जितना अच्छा कैमरा, उतना अच्छा स्मार्टफोन। यूज़र्स अच्छी तस्वीर के लिए क्या कुछ नहीं करते, बढ़िया फोन, अच्छी लोकेशन, फैशनेबुल ड्रेस आदि। इसके बाद क्लीन व गोरा फ़ोटो नहीं आया तो प्ले स्टोर जाकर ब्यूटी ऐप तक इनस्टॉल करते हैं। ब्यूटी ऐप के द्वारा ली गयी तस्वीर पर भरोसा जताते हुए यूज़र्स अलग-अलग सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट करता है। लेकिन आप जानते हैं कि यह ब्यूटी ऐप आपकी व्यक्तिगत जानकारियां व तस्वीर चुरा रही हैं?

बता दें कि हाल ही में गूगल ने अपने प्लेस्टोर से कई मैलीशियस नेविगेशन ऐप्स को डिलीट कर दिया था। खबर थी कि यह ऐप फोन में इनस्टॉल करते समय यूज़र्स की निजी जानकारियां मांगते थे। जिसके बाद गूगल ने इन ऐप्स पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अपने प्ले स्टोर से हटा दिया था। अब नया मामला सामने आया है जिसमें खबर है कि कुछ नए कैमरा ऐप मिले हैं जो यूजर्स के फोटो चुराते हैं। गूगल ने इस साल एक हजार से अधिक एप्स को प्लेस्टोर से डिलीट कर दिया। इनमें से कुछ एडवेयर एप थे, कुछ मालवेयर एप थे और कुछ ऐसे एप थे जो आपकी मंजूरी के बिना आपकी बातचीत, लोकेशन आदि रिकॉर्ड करते थे। अब ऐसे 29 एप्स के बारे में पता चला है जो आपके फोन से बिना आपकी मर्जी के फोटो चोरी करते हैं…

ये एप्स हैं-
1. सेल्फी कैमरा प्रो
2. प्रो कैमरा ब्यूटी
3. प्रिज्मा फोटो इफेक्ट
4. फोटो एडिटर
5. फोटो आर्ट इफेक्ट
6. होरीजन ब्यूटी कैमरा
7. कार्टून फोटो पिल्टर
8. कार्टून इफेक्ट
9. कार्टून आर्ट फोटोज
10. कार्टून आर्ट फोटो
11. कार्टून आर्ट फोटो फिल्टर
12. ऑसम कार्टून आर्ट
13. आर्ट फ्लिप फोटो एडिटिंग
14. आर्ट फिल्टर
15. आर्ट पिल्टर फोटो
16. आर्ट फिल्टर फोटो इफेक्ट
17. आर्ट फिल्टर फोटो एडिटर
18. आर्ट इफेक्ट फोर फोटो
19. आर्ट एडिटर
20. वालपेपर्स एचडी
21. सुपर कैमरा
22. पिक्सचर
23. मैजिक आर्ट फिल्टर फोटो एडिटर
24. फिल आर्ट फोटो एडिटर
25. इमोजी कैमरा
26. ब्यूटी कैमरा
27. आर्टिस्टिक इफेक्ट फिल्टर
28. आर्ट इफेक्ट
29. आर्ट इफेक्ट्स