You are currently viewing यदि आप भी बढ़ाना चाहते है अपना क्रेडिट स्कोर तो इन बातों का रखें ध्यान

यदि आप भी बढ़ाना चाहते है अपना क्रेडिट स्कोर तो इन बातों का रखें ध्यान

 

नई दिल्लीः आपका क्रेडिट स्कोर दिन-ब-दिन महत्वपूर्ण होता जा रहा है। आपको कभी लोन या क्रेडिट कार्ड की जरूरत हो तो आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा। यह स्कोर एक नंबर है जो आपकी उधार-विश्वासपात्रता बताता है। स्कोर आम तौर पर 300 से 900 के बीच होता है, पर आपका स्कोर तभी बनता है जब आपने कोई लोन या क्रेडिट कार्ड लिया हो या किसी के लिए लोन गारंटी दी हो। जैसे-जैसे आप समय पर अपने ऋण चुकाते जाते हैं, आप स्कोर बढ़ता जाता है।

 

 

आज कल स्कोर अच्छा होना इसीलिए ज़रूरी हो गया है क्योंकि आपके लोन की ब्याज दर सीधे आपके स्कोर से जुड़ी है। उदाहरणार्थ एक सरकारी बैंक कहता है की अगर आप होम लोन लें तो आपकी दर 10 आधार अंक ज़्यादा होगी अगर आपका स्कोर कम है, भले ही आपकी आय अच्छी हो। पर अगर आपने कभी लोन या क्रेडिट कार्ड न लिया हो, तो आपका क्रेडिट स्कोर विकसित नहीं हुआ होगा। आइए जानते हैं की एक अच्छा क्रेडिट स्कोर कैसे विकसित करें और कैसे उसे मज़बूत बनाये रखें।

पहले स्कोर चेक कर लें
आप अपना क्रेडिट रिपोर्ट मुफ्त में पा सकते हैं कुछ ही मिनटों में। “फ्री क्रेडिट रिपोर्ट” गूगल करिये, किसी भी फाइनेंसियल वेबसाइट पर जाइये, और अपना विवरण दे कर अपना स्कोर चेक करिये। अगर आपने कोई ऋण न लिया हो तो आपका स्कोर “एनएच” या “एनए” बताया जाएगा। इसका मतलब आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है। इसमें घबराने की कोई बात नहीं। आप आसानी से अपनी क्रेडिट हिस्ट्री विकसित कर सकते हैं।

 

 

क्रेडिट हिस्ट्री की शुरुआत
इसके लिए सबसे आसान तरीका है कोई छोटा मोटा लोन या क्रेडिट कार्ड लेना। आप ईएमआई पर ऑनलाइन खरीदारी करें तो उससे भी क्रेडिट स्कोर बनने लगेगा। लोन की ज़रूरत नो हो तो कोई क्रेडिट कार्ड लें। अपने बैंक से चेक करें की आपके लिए कोई पृ-अप्प्रूव्ड ऑफर तैयार रखा है। अगर आपकी आय के हिसाब से कोई कार्ड आपको न मिल रहा हो तो इसका एक सरल तोड़ यह है की आप अपने बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट के खिलाफ कोई कार्ड लें। चूँकि महामारी चल रही है, अच्छा रहेगा की घर बैठे आप वीडियो केवाईसी करवा कर कार्ड लें ताकि बैंक की भीड़ भाड़ में न खड़ा होना पड़े।

 

 

नियमित इस्तेमाल करें
आपने लोन लिया हो या कार्ड, इसका नियमित इस्तेमाल करें। लोन की मासिक किश्त समय पर चुका दें। क्रेडिट कार्ड भी थोड़ा थोड़ा हर महीने इस्तेमाल करें और समय पर पूरा चुका दें। इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री धीरे धीरे विकसित होने लगेगी। ध्यान रहे की स्कोर बढ़ाने के लिए ऋण का इस्तेमाल ज़रूरी है। अगर आप क्रेडिट कार्ड लें और उसका इस्तेमाल न करें तो स्कोर में शायद ज़्यादा बदलाव न आये।

स्कोर बढ़ाने के तरीके
क्रेडिट हिस्ट्री आसानी से बन तो जायेगी पर असली खेल है स्कोर मज़बूत बनाये रखना। कर्जदाता 650 से ज़्यादा स्कोर वाले ग्राहकों को अपने सबसे अच्छे लोन ऑफर देते हैं। स्कोर की मज़बूती के लिए सबसे ज़रूरी है ऋण समयपूर्वक चुकाना। लेट पेमेंट से स्कोर को क्षति पहुंचती है। क्रेडिट कार्ड की स्पेंडिंग लिमिट का भी ध्यान रखें। लिमिट के 30% तक रहने की कोशिश करें। पुराने क्रेडिट कार्ड बनाये रखें। कार्ड जितने पुराने होंगे, आपके स्कोर के लिए उतना अच्छा होगा।

 

 

 

◆ शुगर की 5 वर्षों से खा रहे थे दवाई. ” i Coffee☕ ” पीने से 20 दिन में छूट गई मेडिसिन, हुआ बड़ा लाभ

☕कई वैज्ञानिकों व डॉक्टरों द्वारा तैयार की गई 100% आयुर्वेदिक i Coffee से शुगर की भयंकर बीमारी से मिला आराम -NO Side Effect – Video देखें