You are currently viewing खो गया है आधार कार्ड तो परेशान होने की जरुरत नहीं, घर बैठे करवाएं प्रिंट- इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

खो गया है आधार कार्ड तो परेशान होने की जरुरत नहीं, घर बैठे करवाएं प्रिंट- इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

 

नई दिल्लीः यदि किसी व्यक्ति का ओरिजिनल आधार कार्ड खो गया है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे की किस तरह आप इसकी ओरिजिनल कॉपी दोबारा प्राप्त कर सकते है। अच्छी बात यह है कि आप घर बैठकर इसका फायदा ले सकते हैं। आधार कार्ड धारकों के लिए ‘ऑर्डर आधार रीप्रिंट’ का विकल्प उपलब्ध है।

 

 

UIDAI की वेबसाइट और mAadhaar ऐप दोनों के माध्यम से आधार रीप्रिंट कराया जा सकता है। आधार रीप्रिंट के लिए अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड धारक के पास अपना आधार नंबर या वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी VID होना चाहिए। खास बात यह है कि अगर आपका मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर्ड नहीं है तो भी आप आधार रीप्रिंट करा सकते हैं। इसमें नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी पाने का ऑप्शन है।

 

ध्यान रहे कि आधार रीप्रिंट कराने के लिए 50 रुपये का चार्ज देना होगा। रीप्रिंटेड आधार लेटर स्पीड पोस्ट के माध्यम से 15 दिनों के अंदर आधार कार्डधारक के रजिस्टर्ड पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा।

आधार ​रीप्रिंट के पूरे स्टेप्स
-इसके लिए सबसे पहले आपको www.uidai.gov.in पर ‘माई आधार सेक्शन’ में जाकर ‘ऑर्डर आधार रीप्रिंट’ पर क्लिक करना होगा।
-इसके बाद खुले पेज में आधार नंबर या VID और सिक्योरिटी कोड एंटर करें।
-अगर आवेदक का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो ‘सेंड OTP’ पर क्लिक करना है। अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बॉक्स में क्लिक करें और मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद सेंड OTP पर क्लिक करें।
-मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करें और टर्म्स एंड कंडीशंस पढ़कर ​बॉक्स में टिक कर एग्री करें।
-इसके बाद आधार रीप्रिंट का एक प्रिव्यू शो होगा। लेकिन नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वालों के लिए प्रिव्यू उपलब्ध नहीं है।

 

 

-प्रिव्यू में डिटेल्स चेक करने के बाद ‘मेक पेमेंट’ पर क्लिक करें।
-आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/UPI या नेटबैंकिंग की मदद से पेमेंट कर सकते हैं।
-पेमेंट करने के बाद रसीद नंबर, SRN, पेमेंट की डेट और टाइम, ट्रांजेक्शन ID, जैसी डिटेल्स डिस्प्ले होंगी। इसमें एक्नॉलेजमेंट स्लिप डाउनलोड करने का भी ऑप्शन होगा। आपको SRN नंबर नोट करना होगा।
-डाले गए मोबाइल नंबर पर SRN डिटेल्स के साथ SMS भी आएगा।

 

 

? 10 वर्ष से शुगर की बीमारी से परेशान महिला बोल रही थी कि दुनिया में ऐसी कोई दवाई नही जो मुझे ठीक कर सकें और……

? i Coffee और i Pulse लेने के एक महीने बाद बोली दुनिया में i Coffee और i Pulse है जिस ने मुझे ठीक कर दिया