You are currently viewing IELTS के एग्जाम को लेकर कैप्टन सरकार ने लिया बड़ा फैंसला. जारी किए ये आदेश

IELTS के एग्जाम को लेकर कैप्टन सरकार ने लिया बड़ा फैंसला. जारी किए ये आदेश

(अमन बग्गा)

चंडीगढ़ ( PLN)विश्वविद्यालय और कॉलेज और बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के बाद अब पंजाब की कैप्टन सरकार ने आईईएलटीएस परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पंजाब में अब IELTS का एग्जाम सोशल डिस्टेंसिग के निर्देशों के अनुसार 50-50 के बैच में आयोजित करने की कैप्टन सरकार ने परमिशन दे दी है। हालांकि IELTS की कोचिंग की फिलहाल कोई अनुमति नही दी गई है।

इस के लिए पंजाब के विशेष मुख्य सचिव गृह सतीश चंद्रा ने पंजाब के सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर और डीजीपी को आदेश जारी कर दिए है।

भेजे गए आदेशों में कहा गया है कि ब्रिटिश काउंसिल और आईडीपी एजुकेशन इंडिया द्वारा आयोजित किए जाने वाले आईईएलटीएस परीक्षणों को न केवल अनुमति दी जानी चाहिए बल्कि इस एग्जाम के लिए पूरी व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था भी की जानी चाहिए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

*?कैंसर और हार्ट ❤️ के रोगियों के लिए रामबाण है ◆ “I Pulse ◆”*

*◆ कलयुग की संजीवनी बूटी साबित हो रहा ये प्रोडक्ट!*

*? 26 तरह की भयंकर बीमारियों को जड़ से उखाड़ रहा…..*

*◆??️??Nasa के अंतरिक्ष वैज्ञानिक भी कर रहे इस का सेवन*

*?️आओ जानें ये क्यों है इतना फायदेमंद*

*देखें Video?*