You are currently viewing धोनी को ‘आतंकवादी’ कहकर चिढ़ाते थे दोस्त, आज निकल गए सबसे आगे, जानें किसने कहा ये…
The friend who teased Mr Dhoni as a "terrorist", went ahead today.

धोनी को ‘आतंकवादी’ कहकर चिढ़ाते थे दोस्त, आज निकल गए सबसे आगे, जानें किसने कहा ये…

नई दिल्लीः पूर्व कप्तान एमएस धोनी इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का अहम हिस्सा माने जा रहे हैं और मौजूदा समय में उनका फर्म जबरदस्त है। उन्होंने आईपीएल में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया। एमएस धोनी के एक साथी सत्य प्रकाश ने एक इंटरव्यू के दौरान उन दिनों को याद करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि जब वह माही को ‘आतंकवादी’ कहा करते थे। जी हां, धोनी के उन दिनों के साथी सत्य प्रकाश ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें आतंकवादी कहा करते थे। वह 20 गेंदों में 40-50 रन ठोक देते थे लेकिन जब वह देश के लिए खेलने लगे तो उन्होंने अपना दृष्टिकोण बदल दिया और वह संत बन गए। वह एक अच्छे सीखने वाले व्यक्ति हैं।’

सत्य प्रकाश ने आगे कहा, ‘धोनी शायद ही कभी पहले कप्तानी करते थे, लेकिन देखते ही देखते वह कैसे उस समय के महान खिलाड़ियों के कप्तान बने। वह हमेशा हिंदी में बोलते थे, लेकिन अब वे धाराप्रवाह अंग्रेजी में बोलते हैं। हम दोस्तों ने कभी उनकी क्षमता का अनुमान नहीं लगाया था।’ उन्होंने उनकी तारीफ में आगे कहा कि एमएस धोनी ने अपनी धमाकेदार हिटिंग के दम पर अंतरराष्ट्रीय पटल पर धूम मचाई। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत चयनकर्ताओं और तत्कालीन भारत के कप्तान सौरव गांगुली का दिल जीता। जब उन्होंने राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया, तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी अगुआई में भारत ने तीन आईसीसी खिताब जीता, जिसमें 2007 (टी-20), 2011 (विश्व कप) और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है।