You are currently viewing भगवान वालमीकि तीर्थ से आने वाली पवित्र ज्योति के दर्शन को भारी उत्साह-हरजिंदर बडि़ंग, राजन घई
Huge enthusiasm for the holy light coming from Lord Valmiki Tirth

भगवान वालमीकि तीर्थ से आने वाली पवित्र ज्योति के दर्शन को भारी उत्साह-हरजिंदर बडि़ंग, राजन घई

Huge enthusiasm for the holy light coming from Lord Valmiki Tirth

जालंधर -धर्म जागरण समन्वय जालंधर महानगर की तरफ से भगवान श्री वाल्मीकि आश्रम श्री अंमृतसर साहब से पवित्र ज्योति लाकर 23 अक्तूबर को शहर भर में निकाली जाने वाली विशाल शोभा यात्रा में शामिल की जाएगी जिस के प्रति सभी संगत में जोशो खरोश पाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए धर्म जागरण समन्वय जालंधर महानगर के भगवान वाल्मीकि यात्रा प्रमुख हरजिंदर कुमार बडि़ंग और सह यात्रा प्रमुख राजन घई ने बताया कि सारे भारतीय समाज को इकजुटता की लड़ी में पिरोने के लिए धर्म जागरण समन्वय सभी भारतीय धर्म पंथों और भाईचारों के बीच एक कड़ी का काम करता है। सभी में हिंदुत्वकी भावना को बनाए रखने के प्रयत्न के तहत पिछले साल की भांति इस बार भी भगवान वालमीकि आशरम से ज्योति लाई जा रही है। राजन घई ने बताया कि धर्म जागरण समन्वय की टीम की तरफ से इस साल भी पवित्र ज्योति पूर्ण मरियादा अनुसार लाई जायेगी जिस को शक्ति नगर स्थित भगवान वाल्मीकि आश्रम से एक समारोह उपरांत शहर में अलग अलग वाल्मीकि संस्थायों की तरफ से निकाली जाने वाली विशाल शोभा यात्रा में शामिल किया जायेगा। इस समारोह में समूह भारतीय धर्म पंथों के साथ सम्बन्धित संगतें और संत महापुरुषों को शामिल होने के लिए खुला न्योता है। हरजिन्दर बडि़ंग ने बताया कि धर्म जागरण की टीम की तरफ से इस पवित्र ज्योति का नेतृत्व नीचे निकलने वाली शोभा यात्रा में सम्मिलन करन के लिए वह और राजन घई धर्म जागरण जालंधर महानगर के संयोजक राजीव यादव, संस्कृति प्रमुख मोहित शर्मा, समाज सेवक गुरप्रीत सिंह संधू, धर्म जागरण के भाग प्रमुख संजीव शर्मा, रजिंदर यादव आदि समेत निजी तौर पर संपर्क करके समाज की मशहूर सख़शियतें संत परगण नाथ जी, यूनियन नेता चंदन ग्रेवाल, सैंट्रल वाल्मीकि महांसभा के प्रधान मुनीश गिल, नगर निगम सेवक मुलाज़ीम यूनियन के प्रधान सचिन बत्रा, भगवान वाल्मीकि आश्रम समिति के श्री नवविकास शिम्पू, सुनील दत्त बोबी, भगवान वाल्मीकि उत्सव समिति के श्री सुभाष सौंधि, विपन सभरवाल, जतिन्दर छोटा, जोगी लाल दैत्य धीणा, अशोक मोमा, विनोद गिल, अशोक वालमीकिन, राजेश नाहर, विजै सोंधी, जिंदा प्रधान सोफी पिंड आदि नेताओं को भी समारोह में शामिल होने के लिए न्योंता दिया गया है। समाज के अलग अलग वर्गों और मोहतबरों के साथ संपर्क करके उन को पवित्र ज्योति का नेतृत्व नीचे शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए अपील की जा रही है। श्री घई व हरजिंदर बडि़ंग ने समूह संगतें को इस विशाल शोभा यात्रा में हुंमहुमा कर भाग लेने की अपील की है।