You are currently viewing होली का पर्व सनातन धर्म का सर्वोत्तम त्योहार: तिवारी

होली का पर्व सनातन धर्म का सर्वोत्तम त्योहार: तिवारी

जालंधरः युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था ने वार्ड नं 03 के संजय गांधी नगर में रंगों के त्योहार होली को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। इस मौके पर संस्था के प्रधान एवं युवा नेता सुशील तिवारी ने कहा कि होली का त्योहार हमारे सनातन धर्म का सव्रोतम त्यौहार है। होली से पूर्व ही वृदावन बरसाना नंदगांव में यह त्योहार बहुत श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है और फूल के साथ-साथ गुलाल की भी होली खेली जाती है।

उन्होंने कहा हम सब बड़े ही सौभाग्यशाली है कि इस त्योहार हम सब अपने गुरु घर, मंदिरो में जाकर श्राद्धपूर्वक से मनाते है एवं फूलों से भगवान श्री कृष्ण राधा-रानी के साथ होली खेलते है। उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों को गुलाल लगाकर उन्हें होली की बधाई दी और प्रण लिया कि इस त्योहार को कैमिकल रंगों के साथ नहीं मनाएंगे और न ही पानी बर्बाद करेंगे। इसके अलावा उन्होंने वातावरण को संभाल कर रखने का भी संदेश दिया। इस मौके पर सुभाष कुमार, प्रदीप कुमार, रणजीत यादव, राहुल शेख आदि उपस्थित थे।