You are currently viewing HMV के NSS यूनिट ने पंचरंगा गांव में दीवारों पर पेंटिंग कर लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश

HMV के NSS यूनिट ने पंचरंगा गांव में दीवारों पर पेंटिंग कर लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के एन.एस.एस. यूनिट द्वारा कॉलेज प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के प्रोत्साहनवर्धक नेतृत्व अधीन वालंटियर्स द्वारा कराली एवं पंचरंगा गांव में दीवारों पर पेंटिंग कर जनता को स्वच्छता एवं सुंदरता का संदेश दिया गया। एन.एस.एस. यूनिट के प्रोग्राम आफिसर डॉ. अंजना भाटिया के संरक्षण अधीन कुल 130 एन.एस.एस. वालंटियर्स ने इस श्रमदान में सहभागिता की। छात्राओं ने कराली एवं पचरंगा गांव में दीवारों पर स्वच्छ भारत सुन्दर भारत विषय पर पेंटिंग बनाई एवं पूर्ण उत्साह से कार्य करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागृत किया एवं नशा मुक्ति और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर गांव में रैली निकाली एवं लोगों को जागरूक किया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा कि भारत की स्वच्छता को बढ़ावा देना हमारा परम कत्र्तव्य है। हमें व्यक्तिगत हित से हटकर देश हित के लिए इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए। इसके लिए हमें प्रत्येक जन को स्वच्छता हेतु जागरूक करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को इस मुहिम का हिस्सा बन देश को सुन्दर व स्वच्छ बनाने में अपना सम्पूर्ण योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर छात्राओं को उत्साहित करते हुए प्रोग्राम आफिसर डॉ. अंजना भाटिया ने भी छात्राओं को पूर्ण उत्साह व लगन से इस कार्य को सम्पूर्ण करने का संदेश दिया। इस अवसर पर एन.एस.एस. यूनिट के अन्य सदस्य श्रीमती अलका, श्रीमती पवन कुमारी, डॉ. शेलेन्द्र, श्रीमती सुरुचि एवं श्री बलविंदर उपस्थित रहे।