You are currently viewing HMV के NSS यूनिट ने शिक्षक दिवस मनाया

HMV के NSS यूनिट ने शिक्षक दिवस मनाया

 

 

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय जालन्धर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के उत्साहात्मक दिशा-निर्देशन अधीन युवा एवं खेल मन्त्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार संस्था के एन.एस.एस. यूनिट की ओर से एन.एस.एस. प्रोग्राम आफिसर श्रीमती वीना अरोड़ा एवं सुश्री हरमनु पाल के संरक्षण में सोशल मीडिया पर शिक्षक दिवस सफलतापूर्वक मनाया गया।

 

 

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने एन.एस.एस. यूनिट के वालंटियर्स को इस प्रयत्न हेतु प्रोत्साहित किया एवं कहा कि एक सच्चा गुरु ही आपका सच्चा मार्गदर्शक है। वह आपको उज्जवलता की ओर अग्रसर करता है, उचित व अनुचित के भेद समझाकर सदैव सकारात्मकता की तरफ आगे बढऩे को प्रेरित करता है। उन्होंने वालंटियर्स को उनके द्वारा दी शुभकामनाओं हेतु शुभाशीष दिया एवं प्रगतिपथ पर निरन्तर आगे बढऩे का आशीष प्रदान किया।

 

 

एन.एस.एस. वालंटियर्स ने ई-पोस्टर, ई-कार्ड एवं वीडियो के माध्यम से अपने अध्यापकों के प्रति विशिष्ट भाव व्यक्त किए। कोविड-19 के इस दौर पर उन्होंने सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं अपने शिक्षकों तक पहुंचाईं।

 

 

एन.एस.एस. प्रोग्राम आफिसर श्रीमती वीना अरोड़ा एवं सुश्री हरमनु पाल ने भी छात्राओं के इस प्रयत्न की सराहना की एवं उन्हें प्रोत्साहित किया। सहायक प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती पवन कुमारी, डॉ. मीनू तलवाड़ एवं डॉ. मनदीप कौर ने भी वालंटियर्स द्वारा दी गई शुभकामानाओं हेतु उन्हें शुभाशीष दिया एवं जीवन में सदैव प्रगति पथ पर आगे बढऩे का आशीष दिया।

 

 

? मैं चीनी भी खा लेता हूँ, कुछ भी खाता पीता रहता हूँ लेकिन अब मेरी शुगर कभी 127 से ऊपर नही गई

100% आयुर्वेदिक “☕i-Coffee” पीने से शुगर हुई कंट्रोल, 427 शुगर हो गई 127 – देखें Video