You are currently viewing HMV में टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने दिया प्रतिभा का परिचय

HMV में टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने दिया प्रतिभा का परिचय

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय के यूथ वैलफेयर विभाग की ओर से टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। गिद्दा, नृत्य, म्यूजिक वोकल, डिबेट, डेक्लामेशन, कविता उच्चारण, फोटोग्रााफी, रंगोली, फुलकारी व क्विका प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने भाग लिया। लगभग 80 छात्राओं ने गिद्दा, सोलो डांस व ग्रुप डांस में भाग लिया।

म्यूजिक विभाग द्वारा आयोजित क्लासिकल वोकल, भजन, शब्द गायन, गकाल, फोक सांग, बालीवुड सांग प्रतियोगिता में लगभग 50 छात्राओं ने भाग लिया। फाइन आर्ट्स विभाग ने पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, कोलाज मेकिंग, ऑन द स्पाट पेंटिंग व इन्स्टालेशन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें 50 छात्राओं ने भाग लिया। क्विका प्रतियोगतिा में 100 छात्राओं व फोटोग्राफी में 30 छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विजयी छात्राओं को बधाई दी व उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्रीमती नवरूप (डीन यूथ वैलफेयर), डा. आशमीन कौर (कल्चरल इंचार्ज), वीना अरोड़ा (आर्गेनाइजिंग इंचार्ज) व को-डीन मीनू कोहली (डाक्यूमेंटेशन) भी उपस्थित थे।