You are currently viewing HMV में नान टीचिंग, सहायक स्टाफ एवं मैस व कंटीन के कर्मचारियों के लिए हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन

HMV में नान टीचिंग, सहायक स्टाफ एवं मैस व कंटीन के कर्मचारियों के लिए हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय के जूलाजी विभाग की ओर से सिनर्जी लैब के सहयोग से एक दिवसीय हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने मुख्यातिथि डॉ. दीक्षा चौधरी, डायरैक्टर पैथालिजी लैब का स्वागत किया।

डॉ. दीक्षा चौधरी ने स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया तथा लोगों की खान-पान की गलत आदतों के बारे में बताया। सिनर्जी लैब के 5 सदस्य फ्री हैल्थ चैकअप कैंप के लिए उपस्थित थे। उन्होंने फिजीकल परीक्षण के साथ-साथ भार, ब्लड ग्रुप व ब्लड प्रैशर की भी जांच की। कैंप में मैस के 16 कर्मचारियों, कैंटीन /फ्रूट शॉप के 17 कर्मचारियों, नान-टीचिंग व सहायक स्टाफ मैंबरों का परीक्षण किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. साक्षी वर्मा, सुश्री अवंतिका, श्री रवि कुमार, श्री सचिन व श्री अमित भी उपस्थित थे।