You are currently viewing NCC गतिविधियों में HMV सर्वश्रेष्ठ कॉलेज घोषित

NCC गतिविधियों में HMV सर्वश्रेष्ठ कॉलेज घोषित

जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय के लिए बड़े गर्व की बात है कि ग्रुप हेडक्वार्टर एनसीसी जालंधर की ओर से एचएमवी को एनसीसी गतिविधियों 2020 के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा दिया गया है। यह जानकारी कॉलेज प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने दी। उन्होंने बताया कि एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर्स जालंधर की ओर से कुछ मापदंडों पर विभिन्न कॉलेजों को परखा गया जिसमें एएनओ का योगदान तथा प्राचार्या की एनसीसी की ओर प्रेरणा प्रमुख मापदंड थे।

 

 

कठिन मूल्यांकन के बाद ब्रिगेडियर आद्वितीय मदान, ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर ने हंस राज महिला महाविद्यालय को एनसीसी गतिविधियों 2020 में सर्वश्रेष्ठ कॉलेज घोषित किया। कॉलेज को ट्रॉफी तथा एएनओ लेफ्टिनेंट सोनिया महेंद्रू को गोल्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने एनसीसी विभाग तथा कैडेट्स को बधाई दी।

 

 

 

 

 

?️शुगर कंट्रोल के लिए रोज लगवाने पड़ते थे 4 टीके. सुनिए कैसे “एकनायकम” जड़ी बूटी से बनी “i-Coffee” ने दिलाया शुगर की भयंकर बीमारी से छुटकारा

◆Video देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें??