You are currently viewing HMV द्वारा बैंकिंग साफ्टवेयर ‘फिनेकल’ पर वर्कशाप आयोजित

HMV द्वारा बैंकिंग साफ्टवेयर ‘फिनेकल’ पर वर्कशाप आयोजित

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कामर्स एंड मैनेजमैंट द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के निर्देशानुसार बी.वॉक. (बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसिस) की छात्राओं के लिए बैंकिंग साफ्टवेयर ‘फिनेकल’ पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल आफिस का दौरा किया।

पंजाब नेशनल बैंक के इन्फारमेशन टेक्नालिजी विभाग के मैनेजर गगनदीप सिंह ने बैंकों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले ‘फिनेकल’ साफ्टवेयर तथा इसकी एप्लीकेशन्स, अकाउंट ओपनिंग ट्रेजरी साल्यूशन व वैल्थ मैनेजमेंट आदि की जानकारी दी। उन्होंने रिटेल नैट बैंकिंग व कारपोरेट नैट बैंकिंग की भी जानकारी दी। वर्कशाप के अंत में प्रश्नोत्तर सैशन भी करवाया गया।

इस अवसर पर सीनियर मार्केटिंग मैनेजर पीएनबी गौरव व कामर्स विभाग से सुश्री प्रियंका भी मौजूद थी। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा डॉ. कंवलदीप को बधाई दी।