You are currently viewing फिक्की में HMV ‘एक्सीलेंस इन क्रिएटिव एंड परफार्मिंग आर्टस’ के लिए सम्मानित

फिक्की में HMV ‘एक्सीलेंस इन क्रिएटिव एंड परफार्मिंग आर्टस’ के लिए सम्मानित

जालंधर (अमन बग्गा): 15वें फिक्की ग्लोबल हॉयर एजुकेशन समिट 2019 के विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 27 से 29 नवम्बर तक आयोजित समारोह के दौरान हंस राज महिला महाविद्यालय को श्री नितिन गडकरी, माननीय मंत्री रोड ट्रांसपोर्ट व हाईवे द्वारा छठे फिक्की हॉयर एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड एचएमवी को ‘एक्सीलेंस इन क्रिएटिव एंड परफार्मिंग आर्ट्स’ वर्ग में दिया गया। यह समारोह फिक्की द्वारा मानव संसाधन मंत्रालय के सहयोग से करवाया गया। इसका उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ज्ञान, मशीन-बुद्धिता व डिजिटल पाथवे का बहुत महत्व होगा। इस अवसर पर एचआरडी यूनियन मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने फिक्की रिपोर्ट ‘15 वर्षों की यात्रा : फिक्की हॉयर एजुकेशन कमेटी’ भी रिलीज की तथा इसकी प्रथम कापी भारत के राष्ट्रपति को भेंट की। फिक्की हॉयर एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड संस्थानों द्वारा व व्यक्तिगत रूप से किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का सम्मान करते हैं। उन व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाता है जिन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है।

इस अवसर पर क्रिएटिव एवं परफार्मिंग आर्ट्स के क्षेत्र में असाधारण कार्य करने के लिए हंस राज महिला महाविद्यालय को सम्मानित किया गया। यह अवार्ड प्राचार्या प्रो. डा. (श्रीमती) अजय सरीन ने प्राप्त किया। प्रतिष्ठित अवार्ड के बारे में बात करते हुए डॉ. सरीन ने कहा कि अपने संस्थान के लिए यह अवार्ड लगातार दूसरी बार प्राप्त करना बहुत गर्व का व सुखद अनुभव है। पिछले वर्ष यह अवार्ड एचएमवी को इंस्टीट्यूशनल सोशल रिसपांसिबिलिटी वर्ग में मिल चुका है। एचएमवी जालंधर में हमारी कार्यरत टीम बहुत जीवंत व उत्साही है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की रूपरेखा डॉ. अंजना भाटिया (डीन इक्वल आपरच्युनिटी) एवं श्रीमती मीनाक्षी स्याल (कम्युनिटी कॉलेज कोआर्डिनेटर) ने तैयार की। उन्होंने यह भी कहा कि एचएमवी यह अवार्ड प्राप्त करने वाला भारत का पहला कालेज बन गया है।

इस अवार्ड हेतु चयन उच्च स्तरीय ज्यूरी पैनल द्वारा किया गया जिसके चेयरमैन डॉ. आर.ए. मशेलकर (इंडियन नैशनल रिसर्च प्रोफेसर एंड चांसलर, अकादमी ऑफ साइंटिफिक एंड इनोवेटिव रिसर्च) तथा सह-चेयरमैन डॉ. अनिल सहत्रबुद्धे, चेयरमैन, आल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन थे। एचएमवी को 3 स्तरीय स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद 300 आवेदनों में से शार्टलिस्ट किया गया। इसके पश्चात् एचएमवी को 22 अक्तूबर को फिक्की आफिस, नई दिल्ली में प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया गया था। इसका मूल्यांकन विजन/मिशन नई पहल, आऊटकम मैट्रिक्स, अवार्ड्स व सम्मान, रैंकिंग, कोलैबोरेशन व भविष्य की योजनाओं के आधार पर किया गया। लगभग एक घंटे की प्रेंजेंटेशन के पश्चात् एचएमवी को अवार्ड के लिए चुना गया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने फैकल्टी व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी व कहा कि यह सब डीएवी मार्गदर्शकों के दिशा-निर्देशन व फैकल्टी सदस्यों के निरंतर प्रयासों के चलते संभव हुआ है।