You are currently viewing HMV के NSS यूनिट की ओर से स्वच्छ भारत समर इन्टरन्शिप में सहभागिता

HMV के NSS यूनिट की ओर से स्वच्छ भारत समर इन्टरन्शिप में सहभागिता

जालंधरः हंसराज महिला महाविद्यालय जालन्धर के एन.एस.एस. यूनिट के सौजन्य से कालेज प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के प्रोत्साहनवर्धक दिशा-निर्देशन अधीन छात्राओं ने स्वच्छ भारत समर इन्टरन्शिप 2019-20 में पूर्ण उत्साहपूर्वक सहभागिता की एवं सरकारी स्कूलों तथा गांवों मे जाकर लोगों को स्वच्छता हेतु जागृत किया। कॉलेज प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने छात्राओं का पथ प्रदर्शित करते कहा कि भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान एक ऐसा अभियान है जिसके अन्तर्गत हम भारत को समृद्दता प्रदान करने में सक्षम बनेंगे। स्वच्छता केवल हमारे घर, आंगन तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह राष्ट्र व देश की आवश्यकता है। उन्होंने छात्राओं को इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देने हेतु प्रेरित किया। इसी उपलक्ष्य में छात्राओं ने जालन्धर डिवीजन के स्कूलों में जाकर वहां की छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागृत किया। इसी के अन्तर्गत जन्डूसिंघा गांव में भी स्कूल व घरों में जाकर लोगों को सॉलिड एवं लिक्वड वेस्ट मैनेजमैंट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। छात्राओं ने घर-घर जाकर लोगों को नीम से तैयार किए जाने वाले सैनीटाईकार की जानकारी दी एवं उसका प्रयोग कर पूर्ण सफाई रखने का भी ज्ञान दिया। इसी उपलक्ष्य में स्कूल स्तरीय प्रचार में छात्राओं को प्लास्टिक के कम से कम इस्तेमाल हेतु प्रेरित कर उन्हें अपने आसपास की सफाई के प्रति भी जागृत किया गया। इस स्वच्छ भारत समर इन्टरन्शिप का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जाग्रत कर अपने घर व आसपास सफाई रखने के प्रति जागरूक करना रहा। सरपंच रंजीत सिंह जी ने भी छात्राओं की इस महत्वपूर्ण कदम उठाने हेतु सराहना की।

इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर डा. अंजना भाटिया जी ने भी छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागृत करते स्वच्छ भारत अभियान में अपना पूर्ण योगदान देने हेतु प्रेरित किया। प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती वीना अरोड़ा जी ने भी छात्राओं में समक्ष आकर इस अभियान का हिस्सा बन भारत देश की स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देने हेतु उत्साहित किया। इस अवसर पर सुश्री हरमनुपाल (एसिसटैंट प्रोग्राम ऑफिसर) ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया।