You are currently viewing स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा फैसला, पंजाब में गिरफ्तार किए जाने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट होगा लाजमी

स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा फैसला, पंजाब में गिरफ्तार किए जाने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट होगा लाजमी

 

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि जेलों में कैदियों में कोरोना फैलने से रोकने के लिए यह लाजिमी कर दिया गया है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के लिए कोविड-19 आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाए जाएंगे।

 

 

भले ही उनमें लक्षण हों या न हों। स्पेशल जेलों से रेगुलर जेलों में भेजने से पहले सभी कैदियों का कोविड-19 आरटी-पीसीआर टेस्ट भी करवाया जाएगा।

 

 

अगर लिए जाने वाले नमूनों की संख्या 40 और इससे अधिक है तो स्वास्थ्य विभाग की एक मेडिकल टीम नमूने एकत्रित करने के लिए जेल में जाएगी। अगर लिए जाने वाले नमूनों की संख्या 40 से कम है तो कैदियों को नजदीकी सैंपल कलेक्शन केंद्र में ले जाया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

◆ शुगर की 5 वर्षों से खा रहे थे दवाई. ” i Coffee☕ ” पीने से 20 दिन में छूट गई मेडिसिन, हुआ बड़ा लाभ

☕कई वैज्ञानिकों व डॉक्टरों द्वारा तैयार की गई 100% आयुर्वेदिक i Coffee से शुगर की भयंकर बीमारी से मिला आराम -NO Side Effect – Video देखें-