You are currently viewing त्योहारी सीजन को लेकर सेहत विभाग अलर्ट, सुबह-सवेरे डेयरी मालिक के घर पर छापा

त्योहारी सीजन को लेकर सेहत विभाग अलर्ट, सुबह-सवेरे डेयरी मालिक के घर पर छापा

जालंधरः त्योहारी सीजन को लेकर सेहत विभाग अलर्ट हो गया है। आज सुबह-सवेरे कैंट इलाके में स्थित एक डेयरी माकिल के घर सेहत विभाग ने छापा मारा। दरअसल, टीम को कुछ जानकारी मिली थी जिसके बाद ये छापा मारा गया। लेकिन सेहत विभाग की टीम को यहां कुछ हाथ न लगा। टीम को घर में कुछ घी के टीन के डब्बे पड़े मिले जिसका बिल उन्होंने दुकान मालिक को दिखाने को कहा। इसके अलावा उन्हें कोई भी ऐसी चीज नहीं बरामद हुई जिसपर संदेह किया जा सके। यह जानकारी सेहत विभाग के अधिकारी एसए नागल ने दी।

बता दें इससे पहले मंगलवार को जिला हेल्थ ऑफ‍िसर डॉ. एसएस नागर ने टीम के साथ प्रीत नगर सोढल रोड पर दूध सप्लाई करने वाले दो वाहनों को रोककर सैंपल भरे। हेल्थ ऑफ‍िसर एसएस नागर ने बताया कि त्योहारों के दिनों में मिठाइयों व अन्य खाद्य पदार्थों में बहुत मिलावट की जाती है। चंद पैसों के लालच में कई लोग सेहत से खिलवाड़ करने से गुरेज नहीं करते हैं। उन्होंने कहा खुद जागरूक रहकर भी काफी हद तक मिलावटखोंरो को सबक सिखाया जा सकता है।