You are currently viewing HMV में नव सत्र के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन

HMV में नव सत्र के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के प्रांगण में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के दिशा-निर्देशन अधीन नवीन सत्र में आर्य परम्परानुसार सत्र का शुभारंभ हवन यज्ञ से किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के. सूद (वाइस प्रेसीडेंट डीएवीसीएमसी एवं चेयरमैन लोकल कमेटी), श्री एस.पी. सहदेव (मैंबर लोकल कमेटी) एवं प्रिंसीपल श्रीमती अनीता नंदा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम संस्कृत विभागाध्यक्षा श्रीमती सुनीता धवन के संरक्षण में सवमंगल की कामना व सकारात्मक ऊर्जा के संचार हेतु मन्त्रोच्चारण कर हवन अग्नि में आहूतियां डाली गईं। इसी उपलक्ष्य में श्री प्रद्युमन जी ने भजन – मुझमें ओ३म, तुझमें ओ३म का गायन कर वातावरण को आनन्दित बनाया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने अपने शुभाशीष में कहा कि आज नव सत्र का यह प्रथम दिवस हम सबके लिए विशिष्ट है। उन्होंने कहा कि हह्वमें इस नववर्ष पर यह प्रण लेना चाहिए कि हम प्रत्येक मानव के सकारात्मक गुणों को ग्रहण कर अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करें। उन्होंने डी.ए.वी. मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष – आर्य रत्न श्री पूनम सुरी व श्रीमती मणि सूरी जी की ओर से नव वर्ष पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें उनके सुवचन ‘आर्य बनो’ के लिए सदैव प्रयासगत रहना चाहिए। प्राचार्या जी ने प्रत्येक व्यक्ति को उसका यथायोग्य स्थान देने व प्रत्येक कार्य को सफल व सुफल बनाने हेतु भी प्रेरित किया। उन्होंने परम पिता परमात्मा से संस्था के सवर्णिम इतिहास स्थापित करने हेतु याचना की।

इसी उपलक्ष्य में मुख्यातिथि श्री एन.के. सूद जी ने नववर्ष की समस्त सदस्यों को शुभकामनाएं दी एवं स्वयं का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नववर्ष में संस्था की प्रगति व सफलता हेतु परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की। इस अवसर पर श्री सुशील कुमार, डॉ. रमनीता सैनी शारदा, डॉ. अंजना भाटिया व श्री विधु वोहरा के संरक्षण में तैयार एच.एम.वी. प्लैनर-2020 एवं एच.एम.वी. कलैण्डर-2020 का भी विमोचन किया गया। प्राचार्या जी एवं मुख्यातिथि श्री एन.के. सूद जी के शुभ करकमलों से इस महीने के जन्मदिवस सदस्यों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। हवन यज्ञ के शुभावसर पर डीन एकेडेमिक डॉ. कंवलदीप कौर, डीन वैदिक स्टडी श्रीमती ममता, डीन एग्जामिनेशन डा. एकता खोसला व आफिस सुपरिटेंडेंट श्री अमरजीत खन्ना एवं समस्त टीचिंग व नान टीचिंग सदस्यों ने सहभागिता की। मंच संचालन डा. मीनू तलवाड़ ने किया। अन्त में शान्ति पाठ कर सर्वजन की मंगलकामना हेतु प्रार्थना की गई।