You are currently viewing हरियाणा चुनाव: 78 भाजपा उम्मीदवार घोषित, सीएम खट्टर करनाल से लड़ेंगे चुनाव, बबीता फोगाट-योगेश्वर दत्त और संदीप सिंह को भी मिला टिकट

हरियाणा चुनाव: 78 भाजपा उम्मीदवार घोषित, सीएम खट्टर करनाल से लड़ेंगे चुनाव, बबीता फोगाट-योगेश्वर दत्त और संदीप सिंह को भी मिला टिकट

नई दिल्लीः हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 78 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को करनाल से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए रेसलर बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त को भी टिकट दिया है। बबिता फोगाट को दादरी से और योगेश्वर दत्त को सोनीपत के बरौदा से टिकट दिया है। वहीं भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार संदीप सिंह को पिहोवा से उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में सूची जारी की। सूची के अनुसार भाजपा ने 38 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया है जबकि पार्टी ने सात मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिये हैं जिनमें मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह (बादशाहपुर -गुरुग्राम) और विपुल गोयल (फरीदाबाद) शामिल हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष संतोष यादव (अटेली) काे भी टिकट नहीं दिया गया है।

देखें पूरी लिस्ट

NBT

NBT

NBT