You are currently viewing Innocent Hearts ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस में ट्रैफिक नियमों और नशा विरोधी विषय पर गेस्ट लेक्चर

Innocent Hearts ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस में ट्रैफिक नियमों और नशा विरोधी विषय पर गेस्ट लेक्चर

जालंधर (अमन बग्गा): यातायात नियमों और नशे के सेवन के दुष्परिणामों से छात्रों को परिचित करवाने के लिए इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस में ट्रैफिक नियमों तथा नशीली दवाओं की लत पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। सैशन का संचालन असिस्टेंट सब-इंस्पैक्टर शमशेर सिंह तथा रमेश कुमार द्वारा किया गया। प्रो. दीपक पॉल (प्रिंसीपल, एचएम) द्वारा अतिथि वक्ता शमशेर सिंह और रमेश कुमार का स्वागत किया गया। शमशेर सिंह ने दुर्घटनाओं से बचने के लिए बुनियादी जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को सीट बेल्ट, हैल्मेट, सडक़ पर कारों के बीच में दूरी बनाए रखने, वाहन चलाने में वाहन के दस्तावेका अपने पास रखने के महत्त्व के बारे बताते हुए, छात्रों को समय की पाबंदी के बारे में भी समझाया।

रमेश कुमार ने अनिवार्य यातायात संकेतों के बारे में छात्रों को जानकारी दी। इसके साथ ही शमशेर सिंह ने छात्रों को मानव जीवन और उनके परिजनों पर नशीली दवाओं के प्रभाव से भी परिचित करवाया और छात्रों को नशीली दवाओं का उपयोग करने की बजाय अपने माता-पिता तथा शिक्षकों के साथ समस्याओं को साझा करने के लिए कहा। असिस्टेंट प्रोफैसर पुरूषोत्तम इनोसेंट हाट्र्स गु्रुफ ऑफ इंस्टीच्यूशंस ने अतिथि वक्ताओं को धन्यवाद करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का प्रमुख किाम्मेदारी है।