You are currently viewing Innokids में केजी-2 के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन

Innokids में केजी-2 के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन

जालंधर (अमन बग्गा) : इनोसैंट हार्ट्स (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैन्ट-जंडियाला रोड एवं द रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल) में इनोकिड्स के.जी.-2 के विद्यार्थियों के लिए ग्रैजुएशन सैरेमनी का आयोजन किया गया। बच्चे नीले रंग के गाऊन तथा लाल रंग की कैम्प पहनकर बेहद उत्साहित थे और जब उन्हेंं केजी-2 की डिग्री दी गई तो उनकी खुशी दोगुनी हो गई। विद्यार्थियों के लिए बाद में पोपिंग पार्टी भी रखी गई जिसमें बच्चों ने जमकर मस्ती की। बच्चों की पसंद के गीत लगाए गए जिन पर उन्होंने खूब डांस किया।

इस ग्रैजुएशन सेरेमनी के अवसर पर बच्चों ने अपनी कविताओं के माध्यम से अपनी अध्यापिकाओं का धन्यवाद किया। बच्चे नई कक्षा अर्थात् पहली कक्षा में जाने के लिए बेहद उत्साहित थे परंतु साथ ही उन्हेंं अपनी अध्यापिकाओं, जिन्होंने उन्हें नर्सरी से के.जी.-2 तक पढ़ाया, उन्हें छोडक़र जाने का दुख भी था। ग्रैजुएशन सैरेमनी पर दिए जाने वाले प्रमाण पत्र पर बच्चों की तस्वीर प्रकाशित की गई थी। इस अवसर पर इनोकिड्स प्रभारी गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा, (लोहारां), नीतिका कपूर (कैन्ट-जंडियाला रोड), मीनाक्षी शर्मा (प्रिंसीपल रॉयल वल्र्ड स्कूल) ने बच्चों को उनकी अगली कक्षा में प्रमोट होने पर बधाई दी। इनोसैंट हाट्र्स की एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर ऑफ स्कूलस श्रीमती शैली बौरी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं तथा भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।