You are currently viewing मां वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब सफर होगा और भी आरामदायक, जानिए इस नई सुविधा के बारे में

मां वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब सफर होगा और भी आरामदायक, जानिए इस नई सुविधा के बारे में

जम्मूः मां वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। यात्रा को और सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए नई सुविधा लांच की गई है। मां माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में आयोजित एक समारोह में जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने एक आधुनिक पालकी और जैकेट को लांच किया। इस फायदा पालकी उठाने वालों और श्रद्धालु दोनों को मिलेगा।

जानकारी के अनुसार इस पालकी को आईआईटी मुंबई और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग ने डिजाइन किया है। जहां पालकी बेहद हल्की बनाई गई है, वहीं पोर्टरों के लिए बनाई गई जैकेट से उनके कंधों पर कम वजन का अनुभव होगा। राज्यपाल मलिक ने बताया कि नई पालकी श्रद्धालुओं के लिए आरामदेह होगी। हमारी कोशिश है कि श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दी जाएं।

Image result for news palki service in mata vaishno devi

बता दें कि इस पालकी का वजन सिर्फ 24 किलोग्राम है और यह स्टील की बनी हुई है। ऐसी एक सौ पालकियां उपलब्ध करवाई गई हैं।