You are currently viewing माता वैष्णों देवी श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, विश्राम के लिए बन रहा पांच मंजिला भवन, एक साथ ठहर सकेंगे 4000 भक्त, नहीं लगेगा कोई शुल्क

माता वैष्णों देवी श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, विश्राम के लिए बन रहा पांच मंजिला भवन, एक साथ ठहर सकेंगे 4000 भक्त, नहीं लगेगा कोई शुल्क

नई दिल्लीः माता वैष्णों देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं को विश्राम करने के लिए होटलों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा ब्लकि आप मुफ्त में यहां ठहर सकेंगे। जी हां, यहां जम्मू कश्मीर प्रशासन और माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड द्वारा माता की गुफा के पास भवन क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए नया दुर्गा भवन बनाया जा रहा है। यहां रोजाना चार हजार श्रद्धालु ठहर सकेंगे। खास बात यह है कि इसके लिए श्रद्धालुओं को कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा, वह मुफ्त में यहां रात को विश्राम कर सकेंगे।

शनिवार को सत्यपाल मलिक ने राजभवन से इलेक्ट्रॉनिक तरीके से 5 मंजिला भवन के निर्माण की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए इस भवन का निर्माण किया जा रहा है। यह नया भवन भूकंपरोधी होगा। यह पुराने दुर्गा भवन से दोगुना बड़ा होगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस भवन की छत को भी सुंदर तरीके से डिजाइन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए जा रहे इस पांच मंजिला भवन के निर्माण में करीब 50 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।