You are currently viewing सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 24 घंटे में रद्द हुआ सरकारी दफ्तरों में Whatsapp बंद करने का आदेश
Good news for government employees, orders to close Whatsapp in government offices canceled in 24 hours

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 24 घंटे में रद्द हुआ सरकारी दफ्तरों में Whatsapp बंद करने का आदेश

चंडीगढ़ः सरकारी दफ्तरों में व्हाट्सअप का इस्तेमाल करने पर लगी पाबंदी को पंजाब सरकारी ने 24 घंटे के भीतर ही हटा दिया। सरकारी सरकारी कार्यालयों द्वारा इस पर सख्त ऐतराज जताते हुए इसे काम का सबसे तेज माध्यम बताया। जिसके बाद सरकार ने इस आदेश को वापस ले लिया।
विगत दिवस पंजाब सरकार ने सरकारी दफ्तरों में व्हाट्सअप का इस्तेमाल करने पर यह कहते हुए पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी थी कि मुलाजिम व्हाट्सअप का गल्त इस्तेमाल करके कामकाज के समय का दुरपयोग करते हैं।

कई सरकारी कार्यालयों के विभागों द्वारा एतराज जताते तर्क दिया था कि अफसरों तब सबसे पहले और जल्द जानकारी पहुंचाने का सबसे तेज माध्यम सिर्फ व्हाट्सअप की है। इसे बैन करने से कई सरकारी कामकाजों में विघन पड़ेगा। जिसके बाद पंजाब सरकार ने 24 घंटे बीतने से पहले ही यह आदेश वापिस ले लिया।