You are currently viewing बुलेट लवर्स के लिए खुशखबरी, Royal Enfield Classic 350S लॉन्च, कीमत 1.50 लाख से कम, जानिए फीचर्स के बारे में

बुलेट लवर्स के लिए खुशखबरी, Royal Enfield Classic 350S लॉन्च, कीमत 1.50 लाख से कम, जानिए फीचर्स के बारे में

नई दिल्ली: बुलेट लवर्स के लिए अच्छी खबर है।Royal Enfield ने अपनी पॉप्युलर बाइक Classic 350 का नया मॉडल लॉन्च किया है। Royal Enfield Classic 350 S नाम से बाजार में उतारी गई इस नई बाइक की कीमत 1.45 लाख रुपये है। रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 350 एस बाइक दो कलर- प्योर ब्लैक और मर्करी सिल्वर में उपलब्ध है। इसका दाम स्टैंडर्ड क्लासिक 350 से करीब 9 हजार रुपये कम है।

Image result for Enfield Classic 350 S

कीमत कम रखने के लिए कंपनी ने Classic 350 S में कई बदलाव किए हैं। कीमत कम रखने के लिए इस बाइक में वील्ज और इंजन ब्लॉक को ब्लैक कलर में दिया गया है, जबकि स्टैंडर्ड क्लासिक 350 में इन जगहों पर क्रोम फिनिश है। नई क्लासिक 350 एस में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड क्लासिक 350 वाला 346cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 19.8hp का पावर और 28Nm टॉर्क जनरेट करता है।

Image result for Enfield Classic 350 S

नई बाइक के फ्यूल टैंक पर कंपनी का लोगो भी अलग स्टाइल में है। स्टैंडर्ड क्लासिक 350 के टैंक पर ग्रिप्स के साथ खास डिजाइन का लोगो है, जबकि नई बाइक का लोगो सामान्य स्टिकर जैसा है। नई क्लासिक 350 एस अभी सिर्फ तमिलनाडु और केरल में उपलब्ध है। देश भर में इसकी बिक्री कब से शुरू होगी, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।