You are currently viewing बैंक कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगा 15 प्रतिशत ज्यादा वेतन

बैंक कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मिलेगा 15 प्रतिशत ज्यादा वेतन

 

 

नई दिल्लीः बैंक कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बैंकिंग सेवाओं के इतिहास में वेतन वृद्धि को लेकर चल रही अटकलों पर 22 जुलाई 2020 को तब विराम लगा जब IBA और UFBU के बीच सुबह से ही चल रही बातचीत के बाद यूएफबीयू और इंडियन बैंक एसोसिएशन के बीच देर शाम 15% की वेतन बढ़ोत्तरी पर समझौता हो गया है। मुंबई में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्यालय में एक बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।

 

 

 

बैंक यूनियंस और आईबीए के बीच हुए समझौते के मुताबिक यह वेतन वृद्धि नवंबर 2017 से प्रभाव में आएगी। समझौते के मुताबिक वेतन और भत्तों में सालाना 15 फीसदी वृद्धि 31 मार्च 2017 के वेतन बिल के आधार पर दी जाएगी। पे-स्लिप में शामिल मदों के मुताबिक इस पर 7,898 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय होगा। सार्वजनिक, निजी और विदेशी बैंकों सहित 37 बैंकों ने अपने कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के बारे में निर्णय लेने के लिए आईबीए को अधिकार दिया हुआ है।

 

 

मई 2017 से ही आईबीए और यूएफबीयू के बीच वेतन वृद्धि को लेकर बातचीत जारी थी। बताया गया है कि इस समझौते से बैंकों पर 7,900 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक बोझ बढ़ेगा।

 

 

? 10 वर्ष से शुगर की बीमारी से परेशान महिला बोल रही थी कि दुनिया में ऐसी कोई दवाई नही जो मुझे ठीक कर सकें और……

? i Coffee और i Pulse लेने के एक महीने बाद बोली दुनिया में i Coffee और i Pulse है जिस ने मुझे ठीक कर दिया