You are currently viewing Airtel यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, कॉल दरों में हुई 75 प्रतिशत तक की कटौती

Airtel यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, कॉल दरों में हुई 75 प्रतिशत तक की कटौती

नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए आईएसडी कॉल दरों में बड़ी कटौती की है। बता दें, बांग्लादेश तथा नेपाल के लिए यह दरें घटाई गई है।

Image result for airtel

ये होंगी नई कॉल दरें
कंपनी के अनुसार, बांग्लादेश में कॉल करने के लिए अब केवल 2.99 रुपए प्रति मिनट लगेंगे, जो पहले 12 रुपए प्रति मिनट लगते थे। यह 75 प्रतिशत कटौती को बताता है। वहीं नेपाल के लिए कॉल दर 7.99 रुपए प्रति मिनट होगी, जो पहले 13 रुपए मिनट थी। यह करीब 40 प्रतिशत कटौती को बताता है।

Related image

अब नहीं करवाना पडे़गा विशेष रिचार्ज
कंपनी ने दावा किया कि फिलहाल एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध आईएसडी कॉल की ये दरें उद्योग में सबसे कम हैं और बांग्लादेश तथा नेपाल में अपने प्रियजनों को कॉल करने के लिए कोई अलग से विशेष रिचार्ज की भी जरूरत नहीं है।

Image result for airtel