You are currently viewing कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर: जालंधर में एक और मरीज ने कोरोना को मात देने में प्राप्त की सफलता, अब तक 25 लोग हुए ठीक

कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर: जालंधर में एक और मरीज ने कोरोना को मात देने में प्राप्त की सफलता, अब तक 25 लोग हुए ठीक

 

जालंधर: जालंधर में बढ़ते कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर सामने आई है। एक और कोरोना पीड़ित मरीज पूरी तरह ठीक होकर सिविल अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी है। नीला महल निवासी रजनीत बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाई गई थी जिसके बाद 21 अप्रैल को उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

 

 

इलाज के उपरांत पहला सैंपल 3 मई को जांच के लिए भेजा गया था जिस की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसी तरह उसका दूसरा सैंपल जांच के लिए 6 मई को भेजा गया जिसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव प्राप्त हुई जिसके बाद अब उसे सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

 

 

जिले में स्वस्थ हुए मरीजों की गिनती बढ़कर 25 तक पहुंच गई है जबकि 6 लोग इस जानलेवा वायरस के कारण अपनी जान गवां चुके है। ताजा जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 187 केस पॉजीटिव पाए गए हैं।

 

 

 

इससे पहले आज सुबह गांव कबूलपुर के रहने वाले दर्शन सिंह (91) ने लुधियाना के सीएमसी में आज दम तोड़ दिया। बता दें कि उक्त व्यक्ति की बीते दिन ही कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी। सेहत ज्यादा खराब होने के चलते उसको किडनी अस्पताल से लुधियाना के सीएमसी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।