You are currently viewing 39 हजार के पार हुई सोने की कीमतें, चांदी में दो हजार रुपए का उछाल

39 हजार के पार हुई सोने की कीमतें, चांदी में दो हजार रुपए का उछाल

नई दिल्लीः वैश्विक बाजार में सोने में कल की तेजी के बाद बुधवार को स्थानीय बाजार में लगातार दूसरे दिन इसकी कीमतों में इजाफा हुआ और यह 122 रुपये उछल कर 39,248 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी में भी तेजी का रुख रहा यह 2,070 रुपये के उछाल के साथ 50,125 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Image result for Gold and silver

सोना (24 कैरेट) का भाव मंगलवार को 39,126 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बुधवार को यह 39,248 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी मंगलवार के 48,055 रुपये प्रति किग्रा से सुधर कर 50,125 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Related image
एचडीएफसी सक्यॉरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘कल की तेजी के बाद सुबह में दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत में 122 रुपये की तेजी रही।’ अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यू यॉर्क में सोने का भाव घटकर 1,537 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव मामूली सुधार के साथ 19.27 डॉलर प्रति औंस हो गया।