You are currently viewing गोबिंद सिंह लोंगोवाल एक बार फिर बने SGPC के अध्यक्ष, ये है SGPC की नई टीम

गोबिंद सिंह लोंगोवाल एक बार फिर बने SGPC के अध्यक्ष, ये है SGPC की नई टीम

 

अमृतसर (PLN) गोबिंद सिंह लोंगोवाल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के एक बार फिर दोबारा प्रधान बन गए हैं.

शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सीनियर उपप्रधान, महासचिव और कमेटी सदस्यों की चुनाव प्रकिया आज श्री अमृतसर साहिब में तेजा सिंह समुंद्री हाल में आयोजित की गई।

शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान दोबारा चुनाव किया गया चुनाव प्रक्रिया इस मौके बीबी जागीर कौर ने सरदार गोविंद सिंह लोगोंवाल के नाम की सिफारिश रखी। जिन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया है।

इस के साथ साथ डॉ रूप सिंह मुख्य सचिव
महासचिव गरबचन सिंह करमुवाल
सीनियर उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क,जूनियर उपाध्यक्ष बिकर सिंह और
कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य के तौर पर
गुरमीत सिंह तरलोकेवल,भूपिंदर सिंह,जगजीत सिंह,मनजीत सिंह,शिंगारा सिंह,जसबीर कौर जफरवाल, अमरीक सिंह,तारा सिंह,अमरीक सिंह कोट श्मीर,जरनैल सिंह करतारपुर और खुशविंद्र सिंह भाटिया को चुना गया है

 

शिरोमणि अकाली दल में गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने अपना राजनैतिक सफर संत हरचंद सिंह लोंगोवाल के साथ शुरु किया था. सन 1985, 1997, 2002 में धनोला से वो विधायक बने और 2000 में बादल सरकार में राज्य के सिंचाई मंत्री बने.

भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल का जन्म 18अक्तूबर 1956 को जिला संगरूर के गांव लौंगोवाल में हुआ। उन्होंने एम.ए पंजाबी की हुई है। संत हरचन्द सिंह लौंगोवाल के राजनीतिक वारिस भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल साल 1985 में पहली बार हलका धनौला से शिअद विधायक चुने गए और मार्कफेड पंजाब के चेयरमैन रहे। लोंगोवाल धूरी हलके से पूर्व अकाली विधायक और संगरूर जिला योजना बोर्ड के पूर्व चेयरमैन हैं। वे धूरी विधानसभा हलके से 2015 में चुने गए।

 

 

Gobind Singh Longowal once again became president of SGPC, this is the new team of SGPC, गोबिंद सिंह लोंगोवाल एक बार फिर बने SGPC के अध्यक्ष, ये है SGPC की नई टीम