You are currently viewing जानियें आप के शहर में कौन कौन से है फर्जी ट्रेवेल एजेंट, विदेश मंत्रालय ने जारी की लिस्ट, ये है जालंधर के 9 लुधियाना के 19 समेत पंजाब के 76 और चंडीगढ़ के 22 फ़्रॉड ट्रेवेल एजेंटों के नाम एड्रेस व फ़ोन नम्बर,पढ़ें लिस्ट

जानियें आप के शहर में कौन कौन से है फर्जी ट्रेवेल एजेंट, विदेश मंत्रालय ने जारी की लिस्ट, ये है जालंधर के 9 लुधियाना के 19 समेत पंजाब के 76 और चंडीगढ़ के 22 फ़्रॉड ट्रेवेल एजेंटों के नाम एड्रेस व फ़ोन नम्बर,पढ़ें लिस्ट

 जालंधर (PLN) : विदेश मंत्रालय ने फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर सख्त कार्रवाई करते हुए देश के कई ट्रैवल एजेंटों के लाइसेंस केंसिल करते हुए उनके नाम सार्वजनिक कर दिए हैं,  इनमें इन फर्जी एजेंटों के नाम से लेकर उनके एड्रेस और फोन नंबर तक दिए गए हैं, ताकि किसी की जेब कटने से उसे बचाया जाए। इस लिस्ट में उत्तर भारत के राज्यों दिल्ली में 85, हरियाणा में 13, पंजाब में 76, चंडीगढ़ में 22, हिमाचल प्रदेश में 1, राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 73, उत्तराखंड में 4 व जम्मू-कश्मीर में 2 फर्जी ट्रैवल एजेंट बताए गए हैं।

पिछले कई सालों से राज्य सरकार फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी / पिछली बादल सरकार ने भी फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया था / फर्जी ट्रैवल एजेंट भोले-भाले बेरोजगार नौजवानों से भारी भरकम पैसे ऐंठकर खाड़ी देशों में भेज कर उनकी जीवन से खिलवाड़ कर रहे थे / ट्रैवल एजेंटों के साथ सख्ती से निपटने में मौजूदा पंजाब सरकार भी असफल रही लेकिन आज केंद्रीय विदेश मंत्रालय के सख्त कदम से देश के लोगों ने भी इस बड़ी करवाई पर ख़ुशी जाहिर की है ।

जिन ट्रैवल एजेंटों के नाम विदेश मंत्रालय ने सार्वजनिक किये हैं उनमें से पंजाब के कुल 76 ट्रैवल एजेंट शामिल हैं जिनमें से जिला जालंधर के कुल 9 चंडीगढ़ के 22, मोहाली के 22, लुधियाना के 19, होशियारपुर के 2, पटियाला के 3, अमृतसर के 4, जीरकपुर के 5, बठिंडा का 1, रोपड़ का 1, मोगा का 1, पठानकोट का 1 शामिल हैं