You are currently viewing इस छाते को हाथ से पकड़ने की जरुरत नहीं, उड़ते हुए बचाता है बारिश से, क्या आपने देखा ?

इस छाते को हाथ से पकड़ने की जरुरत नहीं, उड़ते हुए बचाता है बारिश से, क्या आपने देखा ?

नई दिल्लीः इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खास तरह का छाता खूब वायरल हो रहा है जिसे हाथ से पकड़ने की जरूरत नहीं होती और यह व्यक्ति के सिर के ऊपर उड़ता हुआ रहता है। यह उपयोगकर्ताओं के सिर के ऊपर साथ चलने के लिए कृत्रिम बुद्धि का इस्तेमाल करता है। जैसे जैसे उपयोगकर्ता आगे बढ़ते हैं, वह उनने अनुसार आगे बढ़ता है। इसके बारे में बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी ट्वीट किया है।


उन्होंने लिखा- हमारा फोकस अत्याधुनिक स्वचालित कारों और अन्य गाड़ियों पर होता है, लेकिन जैसे मॉनसून पास आ रहा है, मैं स्वचालित छाता को लेकर अधिक उत्साहित हूं।महिंद्रा ने वीडियो भी शेयर किया जिसमें एक व्यक्ति इस छाते के साथ फ्रांस में घूम रहे हैं। बता दें कि इस छाते को एक ऐप से कंट्रोल किया जाता है। फ्रांस के मौला नाम के इंजीनियर और उनकी टीम ने इसे बनाया है।


सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस छाते को शानदार बताया है और इसके इस्तेमाल को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें ये छाता अभी व्यावसायिक रूप से मार्केट में उपलब्ध नहीं है।