You are currently viewing घर के गोदाम में लगी आग, पति-पत्नी व मासूम सहित पांच की मौत, दमकल की 15 गाड़ियां पहुंची मौके पर
Five dead including fire, husband-wife and innocent in the warehouse in the house, 15 firecrackers reached the spot on the spot

घर के गोदाम में लगी आग, पति-पत्नी व मासूम सहित पांच की मौत, दमकल की 15 गाड़ियां पहुंची मौके पर

लखनऊः बुधवार सुबह इंदिरानगर के मायावती कॉलोनी के पास राम विहार फेज- 2 में एक घर में बनाए गए गैस चूल्हे के गोदाम में आग लग गई। इस हादसे में एक मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे के पीछे शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग को दी गई। वहीं आग को काबू करने के लिए घटना स्थल पर 15 दमकल की गाड़ियां पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ॊसभी को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है। जिस घर में आग लगी, उसमें गैस चूल्हे का गोदाम भी था. जहां रबर की पाइप और गैस लाइटर भी था, बताया जा रहा है कि रबर के कारण आग तेजी से बढ़ी।

Five dead including fire, husband-wife and innocent in the warehouse in the house, 15 firecrackers reached the spot on the spot
Five dead including fire, husband-wife and innocent in the warehouse in the house, 15 firecrackers reached the spot on the spot

घटना मंगलवार रात करीब एक बजे की है. जानकारी के मुताबिक तकरोही के महामाया नगर में टीआर सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे. उनके घर के एसी में रात करीब डेढ़ बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिस समय घर की दूसरी मंजिल पर आग लगी उस समय टीआर सिंह के बेटे सुमित सिंह (31), सुमित की पत्नी जूली सिंह (28), उनकी छह माह की बेटी बेबी, सुमित सिंह की बहन वंदना (22) और टीआर सिंह का भांजा डबलू सिंह (48) घर में थे. आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस, फायर और एंबुलेंस को फोन किया.

वहीं घर में पीछे से जेसीबी की मदद से बड़ा छेद करके दमकलकर्मी भीतर घुसे. पुलिस ने घर के बाथरूम से वंदना का शव भी बरामद किया गया. मृतकों की पहचान जूली सिंह (48) पत्नी सुमित, डब्लू सिंह (50), सुमित सिंह (31) बच्ची बेबी (6 माह) और वंदना सिंह के रूप में हुई है. मृतकों में पति-पत्नी और उनकी छह माह की बेटी शामिल हैं।