You are currently viewing FIR दर्ज होने के बावजूद पूर्व मेयर सुरेश सहगल पुलिस की गिरफ्त से दूर, गुस्साए निगम मुलाजिम बुधवार को करेंगे विरोध प्रदर्शन, नगर निगम को लगेगा ताला

FIR दर्ज होने के बावजूद पूर्व मेयर सुरेश सहगल पुलिस की गिरफ्त से दूर, गुस्साए निगम मुलाजिम बुधवार को करेंगे विरोध प्रदर्शन, नगर निगम को लगेगा ताला

 FIR दर्ज होने के बावजूद पूर्व मेयर सुरेश सहगल पुलिस की गिरफ्त से दूर, गुस्साए निगम मुलाजिम बुधवार को करेंगे विरोध प्रदर्शन, नगर निगम को लगेगा ताला

जालंधर ( अमन बग्गानिगम कर्मचारियों की यूनियन द्वारा कमिशनर को दिए 24 घंटे के अल्टीमेटम का समय आज शाम समाप्त हो गया।

FIR दर्ज होने के बावजूद अभी तक सुरेश

सहगल पुलिस की गिरफ्त से दूर ही है।निगम मुलाजिमों को निगम कमिशनर ने सुरेश सहगल के खिलाफ सख्त के

कार्रवाई करवाने के लिए आश्वासन दिया था मगर न तो पुलिस की तरफ अभी तक सुरेश सहगल की गिरफ्तारी हुई है ।

वहीं विश्वसनीय सूत्रों अनुसार इस मामले में मुख्य आरोपी पूर्व मेयर सुरेश सहगल द्वारा स्थानिय सैशन कोर्ट में अपने वकील के माध्यम से अंतरिम जमानत याचिका दायर कर दी है जिसकी तारीख 1 नवंबर को तय की गई है।

प्राप्त जानकारी बिल्डिंग इंस्पैक्टर दिनेश जोशी के साथ मारपीट के मामले में थाना 3 में पूर्व मेयर सुरेश सहगल सहित अन्य चार आरोपियों खिलाफ धारा 353, 438, 186, 332, 149 तथा 506 के तहत दर्ज हुई एफआईआर नंबर 183 दर्ज हुई थी।

इस मामले में पीडि़त दिनेश जोशी सहित निगम की यूनियनों ने निगम कमिशनर को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था जिसमें आरोपी सुरेश सहगल को गिरफ्तार करने की मुख्य मांग शामिल थी मगर 48 घटों से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के आलावा आगे कोई कारवाई नहीं की।

कल लगेगा निगम दफ्तरों में ताला..

सुरेश सहगल की गिरफ्तारी न होने के चलते कल नगर निगम की तमाम शाखाओं का काम ठप्प हो सकता है तथा यूनियन सदस्य कल निगम दफ्तर के बाहर विशाल धरना लगा सकते हैं। सूत्रों अनुसार कल इस धरना प्रर्दशन में अन्य नगर निगम के मुलाजिम भी शामिल हो सकते हैं तथा मामला तूल पकड़ सकता है।