You are currently viewing बेटे के हाथों की चाय पीने से पिता की मौत, खुद अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी और मौत से जंग

बेटे के हाथों की चाय पीने से पिता की मौत, खुद अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी और मौत से जंग

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के बैतूल के मुलताई इलाके में चाय पीने से एक वृद्ध किसान की मौत हो गई जबकि उनका बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। यह घटना शुक्रवार देर रात की है। पीड़ित परिवार के अनुसार, हथनापुर निवासी 80 वर्षीय नत्थू बुआडे ने गुरुवार की शाम करीब 7 बजे अपने बेटे डोमा को चाय बनाने को कहा। चाय बनाते समय बेटे ने चायपत्ती की जगह चायपत्ती की तरह दिखने वाला कोई पदार्थ चाय में डाल दिया।

इस चाय को दोनों पिता पुत्र ने पी लिया जिसके बाद उन्हें उल्टियां शुरू हो गई। उल्टियां बढ़ने के बाद परिजन उन्हें लेकर मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। इस दौरान रास्ते मे पिता नत्थू ने दम तोड़ दिया जबकि डोमा की हालत गंभीर बनी हुई है।

डॉक्टरों के मुताबिक खाया गया जहर बेहद खतरनाक है। यह सल्फास भी हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डॉक्टरों का कहना है कि नत्थू ब्रैन डैड आया था और डोमा की हालत गंभीर है। उसे बचाने की कोशिश जारी है।