You are currently viewing मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरु देवगन का निधन, अजय देवगन के पिता हैं वीरु देवगन
Famous action director Veeru Devgn dies, Ajay Devgan's father is Veeru Devgan

मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरु देवगन का निधन, अजय देवगन के पिता हैं वीरु देवगन

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरु देवगन का आज मुंबई में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वीरु देवगन लंबे समय से बीमार थे। उनका निधन कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से हुआ। अजय देवगन के पिता ने मुंबई के सांता क्रूज अस्पताल में आखिरी सांस ली। वीरु देवगन का जन्म पंजाब के अमृतसर में देवगन परिवार में हुआ था. वीरु देवगन ने उन्होंने 80 से अधिक हिंदी फिल्मों के लिए लड़ाई और एक्शन दृश्यों को कोरियोग्राफ किया था. इसके अलावा उन्होंने एक फिल्म भी निर्देशित की है, जिसका शीर्षक ‘हिंदुस्तान की कसम है’, जो 1999 में रिलीज हुई थी।
वीरु देवगन ने एक्टर के तौर पर भी कुछ फिल्मों में काम किया था। उन्होंने ‘क्रांति’, ‘सौरभ’, ‘सिंहासन’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा था। उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर ‘हिंदुस्तान की कसम’ के अलावा, ‘दिल क्या करे’ और ‘सिंहासन’ में काम किया था। अजय देवगन की मशहूर फिल्म ‘जिगर’ को उनके पिता वीरु देवगन ने ही लिखा था. बॉलीवुड में उनका नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है।