You are currently viewing जालंधरः पुलिस की छापेमारी में तीन फर्जी ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, 1,82,000 कैश और 12 पासपोर्ट बरामद

जालंधरः पुलिस की छापेमारी में तीन फर्जी ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, 1,82,000 कैश और 12 पासपोर्ट बरामद

जालंधरः फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर रोक लगाने और लोगों को उनसे बचाने के लिए आज पंजाब पुलिस द्वारा बस स्टैंड के नजदीक स्थित ट्रैवल एजेंटों के दफ्तरों पर छापेमारी की गई। पुलिस ने 25 से ज्यादा दफ्तरों पर छापेमारी की जिसमें से तीन फर्जी ट्रैवल एजेंटों को पुलिस ने दबोच लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आज सुबह चार टीमों द्वारा 25 से ज्यादा ट्रैवल एजेंटों के दफ्तरों की जांच की गई थी। जिसमें 25 पुलिस मुलाजिम तथा सिविल प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार शामिल थे।

छापेमारी दौरान जिन ट्रेवेल एजेंटो ने अपने कागजात दिखा दिए थे उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की मगर जिन एजेंटों ने अपने दस्तावेज नहीं दिखाएं उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 406/420/120-बी, 12 पासपोर्ट अधिनियम 1967 और 13 पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट 2014 के तहत मोहित मिन्हास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं जो नेक्स्ट लेवल आईईएलटीएस संस्थान चला रहा था और गुरु आईईएलटीएस संस्थान के संचालक सतिंदर और रविन्द्र कुमार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि मोहित से दो मोबाइल फोन और 54000 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। सतिंदरपाल सिंह के पास से एक मोबाइल फोन और 1.28 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। इसी तरह, भुल्लर ने कहा कि रविंदर कुमार निवासी गाँव मुज्जफ़रपुर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406/420/120-बी, 12 पासपोर्ट अधिनियम 1967 और 13 पंजाब यात्रा व्यावसायिक विनियमन अधिनियम 2014 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जो बैंड समाधान के नाम से आईईएलटीएस संस्थान चला रहा था। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।