You are currently viewing होटल में मजिस्ट्रेट के पास मिलीं EVM और VVPAT मशीनें, कारण बताओ नोटिस जारी, विपक्ष का हंगामा
EVM and VVPAT machines found near the magistrate in the hotel, issue show cause notice

होटल में मजिस्ट्रेट के पास मिलीं EVM और VVPAT मशीनें, कारण बताओ नोटिस जारी, विपक्ष का हंगामा

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर संसदीय सीट पर सोमवार को हुए मतदान के दौरान एक होटल से EVM बरामद होने के बाद विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद मौक़े पर पहुंचे SDO कुंदन कुमार ने EVM को क़ब्ज़े में कर लिया। उन्होंने इसे बड़ी लापरवाही करार देते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई की बात कही है। EVM के कस्टोडिन सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

इस मामले में मुजफ्फरपुर के डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा कि सेक्टर ऑफिसर को कुछ रिजर्व मशीन दिए गए थे, ताकी खराबी के दौरान उसे बदला जा सके। ईवीएम मशीनों को रिप्लेस करने के बाद उसे होटल में मशीनों को नहीं ले जाना चाहिए था, जो नियमों के खिलाफ है। चूंकि उसने उल्लंघन किया है, इसलिए विभागीय जांच की जाएगी। ईवीएम बदलने के बाद उनकी कार में 2 बैलट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और दो वीवीपैट मशीनें थीं।’